खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शुक्रवार को जनपद में उप निदेशक मत्स्य वाराणसी मंडल द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं KCC के साथ-साथ अन्य समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। उपनिदेशक महोदय द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा KCC की प्रगति में तत्काल सुधार लाए जाने के निर्देश दिए गएl

जलाशय में किसी बाहरी व्यक्ति को बिना लाइफ जैकेट के जाने ना दिया जाए

कार्यालय में समीक्षा उपरांत उपनिदेशक द्वारा मूसाखाड़ जलाशय का निरीक्षण किया गया । मूसाखांड वहां पर स्थापित केज के जाल की सफाई अंगुलिका संचय के पूर्व किया जा रहा था तदोपरांत नौगढ़जलाशय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि जो लोग जलाशय मे मत्स्य शिकार माही का कार्य करते हैं सभी का बीमा अवश्य कराया जाए। साथ ही कहा कि जलाशय में किसी बाहरी व्यक्ति को बिना लाइफ जैकेट के जाने ना दिया जाए।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]