अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज‚चंदौली। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास खंड चकिया के बांध भौका गांव में अचानक आग लगने से उसमे रखे सभी समान जल कर राख हो गया।

आत्म चौहान पुत्र बचाऊ चौहान निवासी शिकारगंज भोका बांध के निवासी के झोपड़ी में अचानक आग लग गई, सूत्र के मुताबिक आत्मा की पत्नी खाना बनाकर अपने खेत पर चली गई थी उस समय घर पर कोई नही था, जिसके कारण चूल्हे के आग से अचानक झोपड़ी में आग लग गई, पता चलते ही पडोसियों ने जानकारी दी परिजनों के घर आने से पहले ही सारा सामान जल कर राख हो चुका था।

खाने पीने का सामान मोबाइल, लगभग चार हजार रुपए और खाने पीने के समान जल कर राख

परिजनों के मुताबिक, उसी झोपड़ी में सभी लोग रहते थे और अपना जीवन बसर करते थे, आत्म चौहान के मुताबिक, खाने पीने का सामान मोबाइल, लगभग चार हजार रुपए और खाने पीने के समान जल कर राख हो गए, आग लगने की सूचना मिलते ही शिकारगंज चौकी से शिवांशु सिंह, राकेश पाल उपस्थित रहे और परिजनों को आश्वासन दिया की जो शासन प्रशासन से करते बनेगा उससे आपको मदद किया जाएगा।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]