[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।रविवार को अचानक अपरान्ह दो बजे साड़ाडीह गाँव में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार के साथ पहॅुचे। और भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड० के दरवाजे पर चले गये। मामला था भाजपा के जिला महामंत्री के घर हाई प्रोफाइल चोरी का जिसकी तफ्तीश करने पुलिस कप्तान को भी आना पड़ा।

हाई प्रोफाइल चोरी में 22 फरवरी की रात्रि में चोरो ने साड़ाडीह गांव में भाजपा के जिला महामंत्री के घर को बनाया था निशाना और ले उड़े थे लाखों के जेवर व नगदी

मामला कुछ यू रहा कि 22 फरवरी की रात्रि में चोरो ने साड़ाडीह गांव में भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एडवोकेट के घर को निशाना बनाते हुए हाई प्रोफाइल चोरी कर 28 हजार नगद सहित लगभग 25-26 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। वही हिनौती गाँव में दो घरों को भी निशाना बनाया था। भुक्तभोगी उमाशंकर सिंह के छोटे भाई जनार्दन सिंह उर्फ मुन्ना ने घटना के बाबत लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। जिसमें कहा गया था कि बीती रात 12 बजे के आस पास पिछे से छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सबसे पहले चोरो ने मुन्ना सिंह के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके मकान के दूसरे कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 28 हजार रूपए नगद सहित 4 जोड़ी सोने का हार, 4 जोड़ी सोने की चूड़ी, 1 जोड़ी सोने का कंगन, सोने का दो मंगलसूत्र, सोने की 10 अंगूठी, सोने का नथिया दो, सोने का मांग टीका 1, 5 जोड़ी अन्य सामान भी ले उड़े थे।

जल्द ही चोर होंगे जेल की सलाखों में – पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

जिसके बावत भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित सभी आला पदाधिकारियों का दबाव पुलिस पर बढ रहा था। जिसके क्रम में सबसे बडी बात यह भी रही कि भाजपा के विधायक कैलाश खबरवार का भी मकान भाजपा के जिला महामंत्री के मकान के पास ही है। बावजूद इस प्रकार की हाई प्रोफाइल चोरी कर निकल जाना पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहा था और तो और तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी घटना का खुलाशा नही हो पाने से भी लोगो में दहशत का वातावरण कायम है। वही बता दे कि उस समय विधायक लखनऊ में मौजूद रहे । वे जैसे ही आये उन्होने अधिकारियों के ऊपर घटना को ट्रेस आउट करने का दबाव बनाया। जिसके क्रम में रविवार को पुलिस कप्तान मौके पर आकर मौका मुआइना किये। और पूछे जाने पर बताया कि जल्द ही चोरो को पकड लिया जायेगा। और वे सलाखों के पिछे होंगे।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”2″]