विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर ही अवकाश दिया जा सकेगा। डीजीपी मुख्यालय ने इसका आदेश समस्त डीजी, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट को भेजा
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। हम सभी खुशी-खुशी और बिना किसी डर से त्योहार मना सकें, इसके लिए पुलिसकर्मी जबरदस्त चौकसी रखते हैं। हम त्यौहार मना रहे होते हैं तो यही पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा में तैनात होते हैं। अब होली आ रही है। हर कोई इसे लेकर बेहद ही उत्साहित है। अब गलियों और चौराहों पर होली का हुडदंग होगा। इस हुडदंग और रंग को कोई बेरंग न कर दे, इसके लिए पुलिस वालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
DGP ने देर रात जारी किए आदेश
उत्तर प्रदेश के DGP डी एस चौहान ने सभी पुलिसकर्मियों को आदेश जारी किया है।मीडिया में आई जानकरी के अनुसार प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को 5 मार्च से 10 मार्च तक छुट्टी नही मिलेगी। आदेश में कहा गया है कि होली की वजह से सभी पुलिसवाले 5 मार्च से 10 मार्च तक ड्यूटी पर नही रहेंगे। हालांकि इस दौरान अगर किसी पुलिसकर्मी को बहुत ज़रूरी काम होता है तो छुट्टी मिल सकती है जिसके लिए उन्हे उच्चाघिकारियों से अनुमति लेने व सही तत्थ्य बताने की जरूरत पडेगी।
त्येाहार को लेकर जारी किये गये दिशा निर्देश
डीजीपी के द्वारा जारी यह आदेश सभी विभाग प्रमुखों, जोनल एडीजी, आईजी, डीआईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तानों और राजकीय रेलवे पुलिस के अधीक्षकों को भेज दिया गया है। इसके साथ ही होली ओर मुसलमानों के सबेबारात को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाए जाने के संबंध में कई और भी दिशानिर्देश जारी किये हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आमतौर पर भी पुलिसवालों की होली एक दिन बाद ही मनाई जाती है। इस दौरान पुलिसकर्मी पुलिस लाइंस में आपस में जमकर होली खेलते हैं। हालांकि ज्यादातर कर्मी इस दिन भी ड्यूटी पर ही होते हैं।