WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सकलडीहा‚चंदौली। स्थानीय कस्बे में बुधवार शाम को सेल टैक्स विभाग के अफसरों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बि‌ल्डिंग मैटेरियल की दुकान से अभिलेखों से स्टॉक का मिलान किया। वहीं सेल टैक्स विभाग के आने की सूचना पर कई व्यापारी दुकान का शटर बंद करके मौके से भाग खड़े हुए। अफसरों ने देर शाम तक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर जांच पड़ताल करते रहे।

घंटों तक चले चेकिंग अभियान में अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को जांचा

सकलडीहा के अलीनगर रोड पर एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर दोपहर को सेल टैक्स विभाग की दो गाडियां आकर खड़ी हो गयीं। दुकानदार जब तक कुछ समझ पाता, तब तक एक दर्जन से अधिक सेल टैक्स अफसर दुकान में प्रवेश कर गए। इन अफसरों ने दुकान से संबंधित सभी अभिलेखों को बारीकी से जांच पड़ताल की। इसके साथ ही दुकान में रखे और स्टॉक किये गए सामान का निरीक्षण किया। घंटों तक चले इस चेकिंग अभियान में अधिकारियों ने सभी बिंदुओं की पड़ताल की।

सेल टैक्स की इस अचानक छापेमारी से कस्बा के व्यापारियों में हड़कंप

डिप्टी कमिश्नर अशोक सिंह और अरविंद सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया है। वहीं आम लोगों में चर्चा है कि कस्बा के व्यापारियों की लंबे समय से कर चोरी की सूचना पर अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। बहरहाल सेल टैक्स की इस अचानक छापेमारी से कस्बा के व्यापारियों में हड़कंप है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow