खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। UP नगर निकाय चुनाव की फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। अप्रैल और मई माह में UP नगर निकाय चुनाव होने की संभावना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है।मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें 17 मार्च तक मिलेगा मौका राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 762 निकायों में चुनाव के लिए 10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। 17 मार्च तक मतदाता सूची में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है ।
1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं नाम
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष या अधिक आयु के नागरिक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 1 अप्रैल को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 762 निकायों में चुनाव के लिए 10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा 11 से 17 मार्च तक मतदाता सूची निरीक्षण करने की प्रक्रिया चलेगी साथ में ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी प्रारंभ रहेगी इसी दावे व आपत्तियां भी ली जाएंगी 28 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा 1 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जिले में चंदौली, चकिया और सैयदराजा में होने है निकाय चुनाव ‚ यहाँ चट्टी चौराहों पर चुनाव की चर्चाए हुई आम‚पार्टी के साथ ही साथ निर्दल भी जुटे जनता से दावेदारी में
जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद, चंदौली, चकिया और सैयदराजा नगर पंचायत हैं। यहां पर निकाय चुनाव होने है। आयोग ने निकाय चुनाव के मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की भी घोषणा कर दी है। निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण निर्धारित के लिए उच्च न्यायालय की ओर से गठित राज्य निकाय पिछड़ा आयोग ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी। इसके साथ ही अप्रैल और मई में निकाय चुनाव की संभावनाएं बढ़ गई। इससे जिले में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दल चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी अपनी-अपनी दावेदारी में जुटे हुए हैं। चट्टी चौराहों पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
किया गया निकायों की ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन
राज्य निर्वाचन आयोग के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट निखिल टी. फुंडे ने शुक्रवार को सभी नगरीय निकायों की ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रशासन कर दिया। शनिवार से प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण करने के साथ ही दावे और आपत्तियां ली जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि 11 से 17 मार्च को ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण व दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 18 से 22 मार्च को दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 23 से 31 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी और उन्हें पूरक सूची में समाहित किया जाए। एक अप्रैल को जनसामान्य के लिए अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जाएगा।