- थाना पुलिस की सैद्धांतिक सहमति पर धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैंओवरलोड वाहन।
- खनिज कर को डकार जा रहे हैं गिट्टी बालू बोल्डर ईत्यादि सामग्री का ढुलान करने वाले।
- थानाध्यक्ष के कृत्य से राजस्व की हुयी डेढ लाख रुपये की क्षति ।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहा प्रश्नचिन्ह ‚ नायब तहसीलदार द्वारा पकडी गई ट्रक को बिना किसी कार्यवाही के पुलिस ने छोड़ा ‚ नायब ने की एस पी से थानाध्यक्ष के विरूध्द शिकायत
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गिट्टी लदी ओवरलोड ट्क को पकड़ कर किया पुलिस को किया सुपुर्द। वही थाना पुलिस ने खनिज कर की अदायगी के लिए बिना कार्यवाही किए ही वाहन को छोड़ दिया ।
जिसकी जानकारी नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के यहां करके दोषी थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है।
बिना कागजात व भारी मात्रा में नशे में धुत्त रहा चालक
इस बारे में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने बताया कि होलिका दहन के दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान नौगढ मद्धुपुर मार्ग पर अनियंत्रित गति से आ रही ओवरलोड गिट्टी लदी हुई 12 चक्का ट्क नं. यू पी 65 बी टी 5480 को रोककर जांच किया गया तो खनिज विभाग से जारी कोई भी कागजात नहीं मिला।
साथ ही चालक घनश्याम निवासी चैनपुर कैमूर जो कि शराब के नशे में काफी धूत रहा।
वाहन सीज कर नायब तहसीलदार ने सौपा था पुलिस को‚ लेकिन लगता है पुलिस ने अपने काम में खलल डालना मुनासिब नही समझा और वाहन को छोड दिया
वाहन को कब्जे में लेकर नौगढ थाना पुलिस को सुपुर्द कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया था।
आरोप लगाया कि शनिवार को थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति से जानकारी चाही गयी तो जबाब मे बताया कि बिना किसी कार्यवाही के ही वाहन को अवमुक्त कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार ने कहा कि राजस्व की डेढ लाख रुपये की चोरी करने मे संलिप्तता बरतने व शराब के नशे में धूत होकर के वाहन चलाने वाले चालक के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं करने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली व उपजिलाधिकारी नौगढ को सूचित किया गया है।