[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

इलिया‚चंदौली। उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने चकिया कोतवाली में सपा नेता दशरथ सोनकर अशोक केसरवानी तथा 50 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
एसडीएम का आरोप है कि दशरथ सोनकर तथा अशोक केसरवानी के नेतृत्व में 50 लोगों ने उनके आवास पर बीते शनिवार को नारेबाजी की, उत्तेजित नारों के साथ जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। वार्ता के दौरान उनसे उत्तेजना पूर्ण बातें की और धमकी दी। जिससे उनका परिवार तथा उनके बच्चे दहशत में आ गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों सपा नेताओं तथा 50 अन्य के विरुद्ध धारा 188, 506, 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

SDM के मुकदमा दाखिल करवाने के विरूध्द ब्यापार मंडल ने पारित किया निंदा प्रस्ताव‚ कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण

[smartslider3 slider=”4″]


स्मरण हो कि पिछले दिनों विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते चकिया फीडर से आपूर्ति होने वाली बिजली 48 घंटे से बाधित पड़ी हुई थी, जबकि चकिया कस्बा में बिजली निर्बाध गति से मिल रही थी। जिससे सैैदूपुर व्यापार मंडल के लोगों ने अशोक केसरवानी के नेतृत्व में डीएम आवास पर बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया था। सूचना मिलने पर सपा नेता तथा जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर मौके पर पहुंचकर एसडीम से वार्ता करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया था। इसी मामले में एसडीएम द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराए जाने पर सोमवार को सैदूपुर व्यापार मंडल में उप जिलाधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। व्यापारियों का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का अधिकार देश के प्रत्येक नागरिकों को है। शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखना तथा आंदोलन कर रहे लोगों पर एसडीएम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाना लोकतंत्र का हनन किए जाने के समान है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

[smartslider3 slider=”2″]