तरूण मित्र न्यूज
सकलडीहा ‚ चंदौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खोर गांव में पिछले दिनों दो वर्गों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तलाश करने में जुटी है। गांव में शांति पूर्वक माहौल कायम रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि अभी भी दोनों वर्गों के लोग के बीच तनाव कायम है।
कब्रिस्तान में बच्चों के पहुँचने के बाद से हुआ तनाव
खोर गांव के मध्य में कब्रिस्तान की जमीन है। सुरक्षा के लिहाज से उसकी बाउंड्री की गई थी। देखरेख के अभाव में बाउंड्री का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। पिछले दिनों खोर गांव के कुछ बच्चे उक्त जमीन में घूमने चले गये। यह देख दूसरे वर्ग के लोगों इसका विरोध करना शुरू कर दिया और बच्चों को वहां से भगा दिया। इसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया।
डेड़ दर्जन नामजद सहित 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
जिसके बाद कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों वर्ग के लोग आमने-सामने हो गए। बाद में दूसरे को अपशब्द कहते हुए पथराव शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित सीओ राजेश कुमार राय कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद जब कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि इस मामले में 18 नामजद सहित 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में चार में साबिर, शहाबुद्दीन, कलाम व विकास खरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।