[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

मऊ। साैतेली माँ हमें खाना नहीं देती। अक्सर मारती-पीटती है। दादा-दादी विरोध करते हैं तो उन्हें भी नहीं छोड़ती। हमारा जीवन नारकीय हो गया है सर। प्लीज साैतेली माँ से बचा लीजिए।मुझे और मेरे छोटे भाई को सौतेली मां से बचाइए सर। मऊ जिले के कोपागंज थाने पहुंची 16 वर्षीय किशोरी की बातें सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला दोस्तपुरा की एक 16 वर्षीय किशोरी अपने 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ गुरुवार दोपहर कोपागंज थाना पहुंची। किशोरी ने थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से मिलकर अपनी सौतेली मां और पिता पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगी।

किशोरी ने अपने 8 वर्ष के छोटे भाई के साथ थाने पहुॅच सौतेली माँ के खिलाफ लिखाई रिर्पोट

8 वर्षीय छोटे भाई के साथ थाने पहुंची किशोरी ने सौतेली मां और पिता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने समझा-बुझा कर किशोरी और उसके भाई को घर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। भाई-बहन द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे कस्बे में जमकर सराहना होती रही।

[smartslider3 slider=”4″]

मारने पीटने के साथ ही साथ भूखे रखने व प्रताडित करने का साैतेली माँ पर लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला दोस्तपुरा की एक 16 वर्षीय किशोरी अपने 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ गुरुवार दोपहर कोपागंज थाना पहुंची। किशोरी ने थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से मिलकर अपनी सौतेली मां और पिता पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगी।

किशोरी ने बताया कि उसकी मां की मौत के कुछ ही दिनों बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। जबसे नई मां आई है तबसे मेरा और मेरे भाई का जीवन नारकीय हो गया है। वो बहुत बुरा व्यवहार करती है। हमें खाना नहीं देती है और हमेशा मारती-पीटती है।

मां की मौत के कुछ ही दिनों बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। जबसे साैतेली माँ आई है तबसे मेरा और मेरे भाई का जीवन नारकीय हो गया है। वो बहुत बुरा व्यवहार करती है

किशोरी ने बताया कि उसकी मां की मौत के कुछ ही दिनों बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। जबसे साैतेली माँ आई है तबसे मेरा और मेरे भाई का जीवन नारकीय हो गया है। वो बहुत बुरा व्यवहार करती है। हमें खाना नहीं देती है और हमेशा मारती-पीटती है। जब मेरे दादा-दादी विरोध करते हैं तो वह उन पर भी हमला कर देती है। किशोरी ने सौतली मां और पिता के खिलाफ तहरीर दी। हलांकि दोनों बच्चों की दर्द भरी दास्तान सुनकर थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कार्यवाही का भरोसा दिया है और उन्हें घर भेज दिया।

[smartslider3 slider=”2″]