WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

चंदौली जिले के सबसे उत्तरी छोर पर जनपद की आख़िरी बाज़ार है मारूफपुर

राकेश यादव रौशन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चहनियां‚चंदौली। स्वतंत्रता के 75 साल बीत जाने के बाद भी डाक विभाग की स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री की सेवा से वंचित रहे चंदौली जनपद के सबसे उत्तरी छोर पर स्थित मारूफपुर बाज़ार में सोमवार को स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत हुई। सहायक डाक पाल सरिता मौर्या ने स्पीड पोस्ट सेवा के प्रथम ग्राहक पूर्व सैनिक बीएल फ़ौजी को स्पीड पोस्ट कराने की पर्ची प्रदान की।

आसपास के पचास गांवों का मुख्य बाज़ार है मारूफपुर

मालूम हो कि मारूफपुर बाज़ार आसपास के पचास गांवों का मुख्य बाज़ार है। बाज़ार में पुलिस चौकी, यूनियन बैंक, छोटे बड़े दर्जनों विद्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, टेलीफोन एक्सचेंज आदि वर्षों पूर्व से संचालित हैं। बाज़ार के छात्रों, व्यापारियों, बुजुर्गों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को 03 किमी. सैदपुर गाज़ीपुर या 05 किमी.रामगढ़ या 05 किमी. टांडा कला या 10 किमी. चहनियां बाज़ार में जाना पड़ता था, जिसमें अधिक श्रम और धन खर्च होता था।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

समाजसेवी का प्रयास लाया रंग

जनमानस के इसी दर्द को महसूस करते हुए समाजसेवी राकेश यादव रौशन ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव से विगत दिनों मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र देकर उनसे इस दुरूह समस्या के समाधान करने का निवेदन किया। जिस पर उन्होंने अपने मातहतों को तत्काल इस पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

जनहित की समस्याओं का समाधान हो, यहीं हम सबका प्रयास होना चाहिए– राकेश रौशन

इस बाबत मारूफपुर में स्पीड पोस्ट सेवा के सूत्रधार राकेश यादव रौशन ने कहा कि अपने प्रयास से हम सबको देश समाज को सुंदर, सरल और सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। जनहित की समस्याओं का समाधान हो, यहीं हम सबका प्रयास होना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह , बीडीसी राजेश यादव, भानु यादव, बीएल फ़ौजी, डॉ. टी. खान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।