[smartslider3 slider=”7″]

गतिमान परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के कार्यों को समय के अंतर्गत पूर्ण कराने, रेलवे ऊपरगामी सेतुओं, एनएच2, रिंग रोड, एनएच 29, भारतमाला, एनएच 24 आदि परियोजनाओं हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण एवं विभिन्न विभागीय परियोजनाओं हेतु जमीन उपलब्धता के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

परियोजनाओं हेतु भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है उन पर तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाय – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। काश्तकारों को मुआवजों का भुगतान नियमानुसार तेजी से कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं हेतु भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है उन पर तत्काल कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। जहां कहीं भी कार्य करने में किसी प्रकार की बाधा या अवरोध हो तत्काल संज्ञान में लाते हुए अविलंब समाधान कराकर कार्य में आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उन पर तेजी से कार्य कराते हुए तय समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां आवश्यकता हो अधिकारीगण आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें एवं परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।

जिन ग्राम पंचायतों में जमीन नहीं मिली है वहां अविलंब भूमि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित तहसीलदारों को किया निर्देशित

[smartslider3 slider=”4″]

जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में अभी जमीन नहीं मिली है वहां अविलंब भूमि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध कराए जाने के पश्चात कार्यदाई एजेंसी तत्काल कार्य प्रारंभ कर दें। इसी प्रकार अन्य विभागों की परियोजनाओं हेतु आवश्यक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कार्यदाई संस्थाएं अभिलंब निर्माण कार्य कराते हुए अपेक्षित प्रगति लाना करें सुनिश्चित

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई तीव्र गति से करें। डीएफसीसी की परियोजनाओं हेतु जिनमें अभी भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कहा जिन परियोजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध करा दी गई है संबंधित कार्यदाई संस्थाएं विभाग अभिलंब निर्माण कार्य कराते हुए अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। डीएफसीसी परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित रेलवे ऊपरगामी सेतुओं हेतु भूमि अधिग्रहण/ काश्तकारों को मुआवजा वितरण कार्य शीघ्रता शीघ्र कराकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उन पर त्वरित गति से कार्य कराकर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। जिन आर ओ बी पर थोड़ा बहुत कार्य अब शेष है अभिलंब पूर्ण कराएं ताकि आमजन की आवागमन की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) उमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी एस0 एन0 श्रीवास्तव, डी एफ सी सी, एन एच,जलनिगम, समाज कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारी/ कार्यदाई एजेंसियां, संबंधित तहसीलदार गण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider=”2″]