• पहले दिन दो किसानों की भूमि पीएसी ने कराई रजिस्ट्री
  • लगभग 47 करोड़ की धनराशि से 64 किसानी की भूमि होगी क्रय,
  • 118 बीघा जमीन पर पीएसी केंद्र बनकर तैयार होगा
  • लगभग 46 करोड़ की धनराशि से क्रय किया जायेगा।
  • नक्सल और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को आने वाले समय में सुरक्षा की दृष्टि से काफी चौक चौबंद होगा
[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

संवाददाता अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट

शिकारगंज‚चंदौली। क्षेत्र के बाबा जागेश्वर नाथ क्षेत्र के वासियों को को एक और खुशखबरी के रुप में प्रदेश की दूसरी पीएसी रिजर्व वाहिनी बटालियन की शौगात मिली। इसके पूर्च चकिया के सोनहूल में वर्तमान रक्षा मंत्री के राजनाथ सिंह के सहयोग से सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर बनकर तैयार हो गया है।

चकिया क्षेत्र को और खुशखबरी‚ रिजर्व वटालियन की कवायद प्रारम्भ

स्थानीय विकास खंड के पचफेड़िया गांव ढोलकिया (बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के समीप) में पीएसी वाहिनी रिजर्व बटालियन खोलने की कवायद प्रारम्भ हो गई।

[smartslider3 slider=”4″]

पहले चरण दो किसानों के 3 हेक्टेयर भूमि की हुई रजिस्ट्री

शासन से धन आते ही भूमि का अधिग्रहण करना प्रारंभ हो गया। कचहरी स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में गांव के दो किसानों की लगभग 3 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री करके प्रथम चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कुल 64 किसानों से 32.33 हेक्टेयर भूमि लिया जायेगा।बतादें कि स्थानीय विकास खंड के पचफेडिया गांव ढोलकिया में शासन के निर्देश पर प्रदेश की दूसरी पीएसी की रिजर्व वाहिनी बटालियन खोले जाने की कवायद शुरु हुआ था।

बजट हुआ अवमुक्त ‚क्षेत्र के लिए सरकार का बडा तोहफा

महीने भर पूर्व तहसील प्रशासन ने किसानों से बातचीत करके प्रस्तावित भूमि का रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा। शासन की ओर से मंजूरी मिलते ही कार्यवाई तेजी से होनी शुरु हो गई।बजट आते ही 64 किसानों से कुल 32.33 हेक्टेयर भूमि खरीदने की प्रक्रिया बुधवार को शुरु हो गई। लगभग 47 करोड़ की धनराशि से क्रय किया जायेगा।

मुकेश चौबे पुत्र पारस नाथ, परमेश पुत्र पारस नाथ ने पहुंचकर अपनी तीन हेक्टेयर भूमि की PACके नाम

गांव के मुकेश चौबे पुत्र पारस नाथ, परमेश पुत्र पारस नाथ ने पहुंचकर अपनी तीन हेक्टेयर भूमि पीएसी के नाम किया।
इसी तरह आने वाले समय में कुल 64 किसानों से भूमि खरीदी जायेगी।
इस दौरान सीओ राजेश यादव, राजेन्द्र यादव, चंद्रप्रकाश, अमित द्विवेदी, सुरेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

रजिस्ट्री के साथ ही किसानों के खाताें में भेज दी जायेगी धनराशि

कमांडेंट 36 वाहिनी रामनगर अनिल पाडेंय ने बताया कि जैसे-जैसे रजिस्ट्री किया जायेगा वैसे-वैसे किसानों के खाते में धनराशि भेज दिया जायेगा।जल्द ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण करके आगे की कार्यवाई की जायेगी।

[smartslider3 slider=”2″]