खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदाैली। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक स्थानीय लक्ष्मी लान पर संपन्न हुई । जिसमें तहसील संगठन के वार्षिक चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के दिशा निर्देश पर चुनाव अधिकारी कमलेश गिरी की देखरेख में चुनाव संपन्न किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वैभव मिश्रा को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से सभी सदस्यों ने स्वागत किया ।

[smartslider3 slider=”7″]

अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील इकाई का भी गठन किया गया। जिसमें महामंत्री के रूप में मोहन पाण्डेय‚ उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी‚ राकेश केशरी‚ अंबुज मोदनवाल‚ कोषाध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखर यादव‚ कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल जायसवाल‚ संगठन मंत्री योगेंद्र कुमार ‚मंत्री विकास चंद्र पाण्डेय‚ सूचना मंत्री के रूप में ठाकुर मिथिलेश को चुना गया।

[smartslider3 slider=”2″]

इस दौरान आशुतोष मिश्रा‚ विजय विश्वकर्मा‚दीप नारायण यादव‚ लोकेश पाण्डेय‚प्रेम श्ंकर तिवारी‚ विपिन यादव‚ अजय जायसवाल ‚अभिषेक कुमार‚ विशाल जायसवाल‚ विकास पाण्डेय ‚ राकेश केसरी ‚ गोविंद केसरी‚ सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]