खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। नगर पंचायत चकिया का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए गले की हड्डी बन चुका था। प्रत्याशियो का चयन करना टेडी खीर साबित हो रही थी। लगतार तीन बार से मुहकी खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी किसी ऐसे दावेदार व प्रत्याशी की तलाश में थी जो लगातार चल रहे सूखे को खत्म करे। आखिरकार उसने नगर पंचायत में दो बार सभासद रह चुके और पार्टी में बढचढकर हिस्सा लेने वाले कर्मठ व जुझारू प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव पर भरोषा जताया और उन्हे अपना प्रत्याशी अभी – अभी थोडी देर पहले घोषित कर दिया।

वही भारतीय जनता पार्टी ने अपने नगर पंचायत चकिया के वार्ड मेम्बरों की भी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें –

  • वार्ड न० 1 इन्दिरा नगर से बादल कुमार सोनकर ।
  • वार्ड न0 2अम्बेडकर नगर से कंचन कुमारी ।
  • वार्ड न० 3 शमशेर नगर से सुनीता देवी।
  • वार्ड न04 कबीर नगर से संदीप कुमार ।
  • वार्ड न० 5 माँ काली नगर से रवि कुमार गुप्त।
  • वार्ड न0 6 सिविल लाइन पूर्वी से मीना विश्वकर्मा।
  • वार्ड न0 7 सिविल लाइन पश्चिमी उमेश कुमार चौहान ।
  • वार्ड न० 08 दुर्गा नगर राजू माली।
  • वार्ड न0 9 विभूति नगर ज्योति गुप्ता।
  • वार्ड न० 10 चौक अनुराग जायसवाल।
  • वार्ड न0 11लाल बहादुर शास्त्री नगर अनिल कुमार केशरी।
  • वार्ड न0 12 शक्तिनगर राधा देवी मोदनवाल।

[smartslider3 slider=”4″]

काफी रस्साकसी के बीच घोषित किये गये प्रत्याशी

बता दे कि काफी कशमकश की स्थिति रही। जिसके कारण प्रत्याशी घोषित करने में पार्टी ने इतनी देर लगाई। । मंगलवार से नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए नामांकन शुरू हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नही किया था।केवल कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। नगर पंचायत में एक अध्यक्ष और 12 सभासदों का चुनाव होना है। जनता को ही चुनना है। काफी जद्दोजहद पार्टी के अन्दर भी चल रहा है। नगर पंचायत चकिया को इस बार अनारक्षित की श्रेणी में चुनाव आयोग द्वारा रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने गौरव श्रीवास्तव पर भरोषा जताकर काफी पार्टी के लोगो को उम्मीद जगाई है।

गौरव श्रीवास्तव दो बार रह चुके है सभासद

बता दे कि गौरव श्रीवास्तव अधिवक्ता होने के साथ ही साथ पत्रकार भी रहे। और लगातार भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में भी सक्रीय भूमिका में भी रहे। जिससे उनको टिकट दिया । जैसे ही टिकट मिलने की सूचना मिली उनके यहाँ बधाई देने वालों का ताता लग गया। वही अधिवक्ता समाज ‚ पत्रकार समाज में भी हर्ष है कि पार्टी ने पहली बार किसी पत्रकार ‚अधिवक्ता पर अपना भरोषा जताया। वही अधिवक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भूनाथ सिंह ‚प्रेम नारायण सिंह भइया लाल सिंह ने भी खुशी जताई। वही पत्रकार भी हर्षित नजर आ रहे है।

भारतीय जनता पार्टी ने सभासद पद का प्रत्याशी बनाया है। जिसकी सूची पार्टी द्वारा प्राप्त निम्न हे।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”2″]