- अध्यक्ष पद के लिए 13 तो सभासद पद के लिए 68 किये गये नामांकन।
- जुलूस के साथ पार्टी के प्रत्यशियों ने किये नामांकन।
- दो – दो सेट में किये गये नामांकन।
- पार्टी से बागी प्रत्याशी पैदा कर सकते है कठिनाई।
- फिर एक बार साहू समाज व गुप्ता समाज को किया गया दरकिनार ।
- निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश के लिए कूदे मैदान में ।
- अजय कुमार गुप्ता ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।
- सभासदों में भी निर्दलियों की संख्या बढी।
- प्रत्याशी निकले फिल्ड में‚ जुटे जी जान से तैयारियों में।
भा ज पा‚ सपा‚ ब स पा‚ आम आदमी पार्टी ‚ कांग्रेस के प्रत्साशियो ने किये नामांकन
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन के आखिरी दिन नगर पंचायत चकिया में काफी गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला। जहाॅं भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव में सर्व प्रथम जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड0 के साथ अपना नामांकन प्रस्तुत किया वही समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी मीरा जायसवाल ने भी अपना नामांकन प्रस्तुत किया, कांग्रेस से सूर्य प्रकाश केशरी व आम आदमी पार्टी से अजय कुमार गुप्त ने अपना नामांकन किया। भारतीय जनता पार्टी के जुलूस का नेतृत्व भाजपा विधायक कैलाश आचार्य व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबलि सिंह ‚ जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह‚ जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह‚सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल‚ भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ‚ नागेन्द्र पांडेय सहित पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान‚ मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही प्रत्याशी जो टिकट की दावेदारी किये थे जिसमें से कैलाश जायसवाल‚ शिवरतन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
अजय कुमार गुप्त आम आदमी पार्टी से तो रवि प्रकाश चौबे निर्दल के रूप में कूदें मैदान में
वही बता दे कि लम्बे अर्से से आस लगाये रहने के बावजूद अजय कुमार गुप्त को टिकट न मिलने के कारण उन्होने आम आदमी पार्टी का दामन थामा वही टिकट न मिलने से नाखुस दिख रहे रवि प्रकाश चौबे ने भी अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया। वही बता दे कि सोमवार को कुल 13 नामांकन किये गये। तथा सभासद पद के लिए कुल 68 फार्म जमा किये गये। बता दे कि सोमवार को अपरान्ह तीन बजे तक ही नामांकन लिये गये। वही पर्चा वापसी के लिए 20 अप्रैल तक का समय निश्चित किया गया है। अब देखना यह है कि जो पार्टी से नाराज कन्डीडेट है उनके पर्चे को पार्टी उठवा पाती है या नही। या फिर वे भी अपना जोर आजमाइस करेंगे ही।