चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने 4 मई मतदान दिवस पर किया सार्वजनित अवकाश घोषित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश के नगर निगमों के महापौरों, पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षो व सदस्यों के चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की 09 अप्रैल को जारी अधिसूचना के दृष्टिगत 04 मई दिन बृहस्पतिवार को प्रथम चरण के मतदान वाले जनपदों में तथा 11 मई दिन बृहस्पतिवार को द्वितीय चरण के मतदान वाले जनपदों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
प्रथम चरण मतदान दिवस 04 मई को जिन जनपदों में अवकाश घोषित किया जायेगा, उसमें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराईच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली एवं जौनपुर शामिल है।इस संबंध में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सम्बंधित जिलाधिकारी मतदान दिवस के दिन अपने-अपने जनपदों में सार्वजानिक अवकाश घोषित करेगें। जिसके बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने 4 मई का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।