[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क।

चकिया‚चंदौली। चुनाव आयोग ने नगर पंचायत के वार्ड न० 3 शमशेर नगर के सदस्य पद का मतदान निरस्त कर दिया है। अब यह पुर्नमतदान 11 मई को कराया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकार निखिल टी फुंडे ने अवगत कराया कि वार्ड न० 3 के सदस्य के मतपत्र पर अंकित सुनिता देवी का नाम मतपत्र पर त्रुटिपूर्ण ढंग से मन्नी अली हो जाने के कारण पुर्नमतदान कराया जा रहा है।

गलत नाम अंकित होने के कारण मच गई थी सनसनी

[smartslider3 slider=”4″]

बता दे कि गुरूवार को नगरीय निकाय का चुनाव जैसे ही प्रारम्भ हुआ कि वार्ड न० 3 शमशेर नगर के मतदेय स्थल पर खलबली मच गई जब मतपत्र पर भाजपा प्रत्याशी की जगह किसी दूसरे का नाम छपा मिला। हाला कि मतपत्र पर छपे गलत नाम को काटकर सही नाम लिखकर मतदान प्रारम्भ कराया गया वही डेढ घंटा विलम्ब भी हुआ। लेकिन चुनाव आयोग ने वहा का मतदान मानने से इंकार करते हुए पुर्नमतदान के लिए आदेश दे दिया। अब यह मतदान 11 मई को कराया जायेगा। विदित हो कि मतगणना 13 मई को कराई जानी है।