खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। CBSC बोर्ड द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें लगातार तीसरी चौथी बार शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्टित संस्था डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्र, छात्राओं ने कक्षा 10 व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया।छात्र- छात्राओं ने अपना ‚विद्यालय ‚क्षेत्र व जिले सहित गांव व माता पिता का नाम रोशन किया। जिसका श्रेय छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिवार व प्रबंधन को दिया।
डालिम्स सनबीम चकिया का रिजल्ट हाईस्कूल 98-8 प्रतिशत तो इंटर का 93.5 प्रतिशत रहा
बताते चले कि डालिम्स सनबीम स्कूल चकिया में कक्षा 10 का परिणाम 98.8 प्रतिशत रहा। वहीँ कक्षा 12 का परिणाम 93.5 प्रतिशत रहा। प्रति वर्ष की भांति, इस वर्ष भी डालिम्स सनबीम चकिया सनबीम चकिया के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया। जिसमें डालिम्स सनबीम की मुख्य शाखा से जीशान खान ने 98.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए वहीं, चारु कमल वर्मा ने कला वर्ग से 97.8% अंक प्राप्त किए श्रुतिका यादव ने 95.8% अंक प्राप्त किए और इसी क्रम में इंशा शाहनवाज ने 95.8% अंक प्राप्त किए।तथा कई बच्चों ने अलग-अलग विषयों में 90% से भी अधिक अंक प्राप्त किए जो निम्न वत है।
- आकाश यादव अंग्रेजी विषय में 91% ,हिंदी विषय में 90%, विज्ञान विषय में 95% ,सामाजिक विषय में 97% अंक प्राप्त किए।
- पीयूष पांडे सामाजिक विषय में 99%, हिंदी में 93% अंक प्राप्त किए।
- अनन्या श्रीवास्तव ने अंग्रेजी विषय में 91% तथा सामाजिक विषय में 95% अंक प्राप्त किए।
- किशन जी ने सामाजिक विषय में 96% अंक प्राप्त किए।
- मनस्वी तिवारी ने सामाजिक विषय में 95% अंक प्राप्त किए।
- शुभम पांडे ने अंग्रेजी विषय में 92% अंक प्राप्त किए।
- रागिनी चौधरी ने भी हिंदी में 91% अंक प्राप्त किए।
वही कक्षा 12 में शिवांश और रिया अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं चकिया तहसील का नाम रोशन किया। शिवांश रामनगर निवासी है जो प्रतिदिन डालिम्स सनबीम चकिया की गुणवत्ता के कारण यहां आकर अध्ययनरत थे।
मान्यता मिलने के साथ लगातार उत्तरोत्तर होता गया बेहतरीन प्रदर्शन
चेयरमैन डा0V.P.सिंह ने पहनाया मेडल तो M.D.ने उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं‚ट्रेजरार ने खिलाई मिठाई
लगातार विगत 3 वर्षों से जबसे डालिम्स सनबीम चकिया को सीबीएसई की मान्यता मिली है हमारे बच्चे तहसील (उप जिला) में बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं।
बच्चों के इस उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय समिति के चेयरमैन डॉक्टर वी पी सिंह जी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विवेक प्रताप सिंह जी ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा अपने शिक्षक गणों की मेहनत को सराहा।
समिति की ट्रेजरार डॉक्टर सुधा सिंह जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर , स्नेह व्यक्त किया । और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और विद्यालय समिति के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ इस गौरवपूर्ण क्षण को व्यतीत किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बीएस राय जी इमरान रिंकी सुधीर संजय मोनिका माधुरी और अभय इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे।