राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में समर कैम्प का आयोजन ‚भारी संख्या में छात्रों ने किया पार्टिसिपेट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। समर कैंप न केवल मौज-मस्ती करने का स्थान है, बल्कि नई चीजें सीखने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। साथ ही, यह बच्चे को बहुत सारे सकारात्मक तरीकों से प्रभावित करता है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। इसके अलावा, यह बच्चों में कई कौशल और प्रतिभा विकसित करने में मदद करता है और यह भी कि वे सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय व्यावहारिक ज्ञान से सीखते हैं।
समर कैंप उन्हें अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सिखाता है सबक
इन सबसे ऊपर, समर कैंप उन्हें अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाता है। उक्त बाते सी बी एस ई बोर्ड की क्षेत्र की अग्रिम संस्था राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित समर कैम्प के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए डायरेक्टर रूस्तम परवीन ने कही। उन्होने कहा कि समर कैंप बच्चों को किसी के साथ भी स्वतंत्र रूप से मेलजोल करने में मदद करता है। उन्हें पेंटिंग, डांसिंग, ड्राइंग, सिंगिंग ‚हार्स राइडिग‚कैमल राइडिंग जैसी कई गतिविधियों को करने का अवसर भी मिलता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ काशी हिन्दू विश्व विद्यालय कमेस्ट्री डिपार्टमेंट के विनय पांडेय व राइजिंग सन वर्ल्ड के शाहिद अली ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हार्स राइडिंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बैलून जम्पिंग व डांस का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल साई शिवम व अन्य टीचर व स्टाप मौजूद रहे ।