[smartslider3 slider=”4″]
  • चंदौली निवासी कार मालिक नोएडा में करते है काम‚ बेटे की शादी के सिलसिले में आये थे घर
  • कार का अगला हिस्सा डम्फर में धुसने से पूरी तरह से छतिग्रस्त
  • कार चालक मुकेश झांसी का रहने वाला‚ आधार कार्ड से हुई पहचान

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर ‚चंदौली। अलिनगर थाना क्षेत्र के सिंधी ताली के समीप नेशनल हाईवे 2 पर रविवार की दोपहर कार डंपर में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा डंपर के अंदर घुस गया ।इससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार चालक के शव को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।चालक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। जो झाासी जनपद का रहने वाला बताया जाता है जिसका नाम मुकेश 40वर्ष बताया जाता है।

[smartslider3 slider=”7″]

डम्फर के अचानक रूकने पर हुआ हादसा

चंदौली निवासी मालिक नोएडा में काम करते हैं बेटे की शादी के सिलसिले में घर आए थे। झांसी जनपद के धर्तिया बाग थाना निवासी चालक मुकेश के साथ अपने हैरिया कार से वाराणसी से लान की बुकिंग करने के लिए गए थे ।रविवार की दोपहर कार चालक किसी काम से गाड़ी लेकर चंदौली की तरफ जा रहा था। पुलिस के अनुसार हाईवे पर सिंधी ताली के समिप आगे चल रहा डंपर अचानक रुक गया इसके चलते तेज रफ्तार कार पीछे से डंपर के अंदर घुस गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया ।वहीं कार चालक मुकेश 40 की मौके पर मौत हो गई ।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक के शव को बाहर निकाला।