WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

गृहस्थी कार्डधारकों को भी मिलेगा खाद्यान

गृहस्थी कार्डधारकों प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान (2 KG गेहूं और 3 KG चावल) दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को जून महीने भर में फ्री राशन दिया जाएगा। इन लोगों को 54 रुपए में 3 किलोग्राम चीनी दी जाएगी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी । 13 से 22 जून के बीच में फ्री राशन वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत, अन्त्योदय कार्डधारकों को अप्रैल से जून कुल 3 महीने का राशन दिया जाएगा।

एक बार फिर से तीन माह के लिए बढा फ्री राशन का शिलशिला

18 रुपए के रेट से 3 किलोग्राम चीनी और 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल बांटा जाएगा। गृहस्थी कार्डधारकों प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान (2 KG गेहूं और 3 KG चावल) दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को जून महीने भर में फ्री राशन दिया जाएगा। इन लोगों को 54 रुपए में 3 किलोग्राम चीनी दी जाएगी।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow