तीन अभियुक्त पुलिस कस्टडी में‚ जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा 04 अदद जिंदा कारतूस 01 अदद खोखा 315 बोर 10 अदद लोहे की नुकीली प्लेट 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की तथा प्लास्टिक की थैली में काली मिट्टी हुयी बरामद
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।थाना क्षेत्र के डिलबगरा पहाड़ी पर बीती रात करीब 10 बजे स्कार्पियो वाहन को रोकने व उसमें सवार लोगों से लूटपाट करने का प्रयास करने वाले 03 लूटेरों को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
नौगढ में लुटेरे स्कार्पियों सवार को निशाना बनाने में चूके‚ किया फायर
इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के डिलबगरा पहाड़ी पर वाराणसी से नौगढ आ रही स्कार्पियो वाहन को पंचर करने के इरादे से लूटेरों ने लोहेकी नुकीली प्लेट को सड़क पर रख दिया था।फिर भी चालक ने तत्परता दिखाते हुए पंचर वाहन को समीपवर्ती गांव लौवारी मे जाकर के पुलिस को सुचित किया था।
वाहन को नहीं रोके जाने पर लूटेरों ने बंदूक से फायर कर दिया।संयोग से गोली किसी को नहीं लगीपि
पुलिस की सक्रीयता से तीन गिरफ्तार‚ बरामद हुआ तमंचे के साथ कारतूस व खोखे के साथ बिना नम्बर प्लेट की मोटर वाईक
रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जंगलों में खोजबीन शुरू कर दी।शुक्रवार को दोपहर में मुखबिर खास की सूचना पर डिलबगरा पहाड़ी पर जंगल में छुपे 03 लूटेरों सुरेंद्र कुमार मौर्य सोनू मौर्य पुत्रगण रमेश मौर्य निवासी सहनपुर व संजय मौर्य पुत्र रामजनम मौर्य निवासी ग्राम केतार थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर 01 अदद तमंचा 04 अदद जिंदा कारतूस 01 अदद खोखा 315 बोर 10 अदद लोहे की नुकीली प्लेट 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की तथा प्लास्टिक की थैली में काली मिट्टी बरामद की गई है।
आखिर कैसे करते है लुटेरे हाथ साफ‚ लुटेरो की कहानी उन्ही की जुबानी
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मार्ग पर वाहनों को रोकने के लिए लोहे की नुकीली प्लेट को सड़क पर फेंककर पंचर करके लूटने का कार्य करने में काफी दिनो से संलिप्त है।
जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 93/2023 धारा 393/307 भा.द.वि.व 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
डिलबगरा पहाड़ी पर लुटेरो ने गायक रामजनम जाबांज को बनाया था निशाना
विदित हो कि बीते शुक्रवार को रात्रि में डिलबगरा पहाड़ी पर वाहन को पंचर करके लूटेरों ने राष्ट्रीय लोक गायक रामजनम जाबाज को असलहा दिखाकर सोने की चेन 02 अंगुठी 02 मोबाइल व 20000 रूपया नगद लूट लिया था।
जिसमें मुकदमा दर्ज होने के 08 घंटे के भीतर ही पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए लूट मे शामिल 04 लूटेरों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद किया था।
लुटेरो की गिरफ्तारी के बाद जनता का पुलिस पर विश्वास हुआ ज्यादा
लुटरो की लगातार हो रही गिरफ्तारी के चलते आमजन का पुलिस पर विश्वास होता जा रहा है। क्यो कि जनता यह समझ रही थी कि पुलिस केवल लूट के बाद ही पहुॅचती है लेकिन थाना प्रभारी ने यह साबित कर दिया कि पहले भी पहुॅचती है। पहले गिरफ्तार हुए लुटेरो को चकिया न्यायालय में पेश किए जाने के बाद बुद्धवार को मुंसफ मजिस्ट्रेट चकिया ने उन्हे जमानत निरस्त करते हुए जेल भेज दिया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद हे.कां. रबीन्द्र कुमार उमेश कुमार यादव कां.संदीप यादव बालकृष्ण यादव प्रमोद यादव प्रदीप निषाद श्यामशक्ति यादव शामिल रहे।