[smartslider3 slider=”7″]
  • गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
  • अभियान चलाकर साफ-सफाई करने एवं कूड़े के समुचित निस्तारण का दिया निर्देश

चंदौली। नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्री निखिल टी.फुंडे ने पीडीडीयू नगर में सुबह 6 बजे औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आधा दर्जन सड़कों/बाजारों यथा- सर्कस रोड़, जायसवाल रोड़, काली महाल, शहजौर रोड़, रिया हॉस्पिटल, विद्या हॉस्पिटल रोड़, कैलाशपुरी, लोको कालोनी सहित अन्य रास्तों का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने दिये दिशा निर्देश

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि तत्काल अभियान चलाकर नगर में एंटी लार्वा,फॉगिंग आदि कराई जाए।इसके साथ ही गंदगी करने/सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध जुर्माना करने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा की जिन दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है नाले चोक कर दिए है एवं नालों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

गोवंश के घूमते मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन सड़को से कूड़े का समुचित जगहों पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। ठेले वालों के आगे डस्टबिन रखवाई जाए।जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में गोवंश के घूमते मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और उनको वर्षाकाल में संचारी रोगों से बचाव हेतु विशेष सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि घर में कूलर, टायर, नाली आदि की निरंतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखनी है।बारिस के मौसम में काफी रोगो का प्रसार होता है इससे बचाव का बेहतर उपाय रोगों के प्रति सावधानी व सतर्कता बनाये रखते हुए बचाव के उपाय करना है।

[smartslider3 slider=”4″]