अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।क्षेत्र के मंगरौर स्थित आमिना मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सावन महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान व प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट करके किया।
सांस्कृतिक क्रियाकलाप से बच्चों के अंदर होता है। मनोवैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विकास – प्रबंधक
अपने उद्घाटन भाषण में डायरेक्टर ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक क्रियाकलाप से बच्चों के अंदर मनोवैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है ।
छात्रों ने कांवरिया बनकर पार्थिव शिवजी को जलाभिषेक करने व बोल बम के उदघोष से पूरा स्कूल कैंपस भक्तिमय
छात्रों ने कांवरिया बनकर पार्थिव शिवजी को जलाभिषेक किया तथा उनके द्वारा बोल बम के उदघोष से पूरा स्कूल कैंपस भक्तिमय हो गया ।फिर बच्चों एवं बच्चियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भक्ति गीत, नित्य , कजरी,डांस इत्यादि प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव एवं पार्वती की झांकी आकर्षण केंद्र रहा जिसकी भूमिका स्कूल के छात्र आलोक एवम् निधि ने निभाया ।
गरीमामई उपस्थिति में बच्चों के कार्यक्रम से लोगो को किया भावविभोर
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने सभी अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को प्रकृति एवम् सावन की हरियाली और धर्म तथा संस्कृति की भी जानकारी होती है एवं अंत में उन्होंने सभी कर्मचारियों, अध्यापकों , अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रिंकी सिंह ने किया।इस अवसर पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य अर्चना रस्तोगी सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं कर्मचारी ममता, पूजा जायसवाल, रागिनी उपाध्याय संध्या शर्मा , करीना , रिया राधिका, महानंद , नीरज गुप्ता , मोहित, आबिद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।