तरूण मित्र न्यूज
नौगढ‚चंदौली। चलो प्रशासन आपके द्रार कार्यक्रम मे शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन कंपोजिट विद्यालय लौवारी कला व राजकीय हाईस्कूल देवरी कला मे आयोजित हुआ।
जिसमें विभागीय व स्वयंसेवी संस्थाओं द्रारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जन चौपाल में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का हुआ अन्न प्राशन
शासन से संचालित जनहितकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्रों को अक्षरसः लाभ दिया जाना चाहिए।
जन चौपाल में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया गया।
मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर भरोसा दिया कि जल्द ही गुणवत्ता पूर्ण समाधान कराया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों को चेताया कि जन चौपाल में पड़े प्रार्थना पत्र का स्थलीय सत्यापन करके एक सप्ताह मे निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित किया जाय।
जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही या लेटलतीफी एकदम अक्षम्य होगी।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा उपनिरीक्षक अवधेश सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।