- नगर पंचायत में आनलाइ्न सारी सुविधाए की जा रही मुहैया – चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव
- कार्यक्रम के दौरान 150 लाभार्थी रहे मौजूद
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। गुरूवार को पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत चकिया के सामुदायिक भवन में पी एम स्वनिधि कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 लाभार्थी मौजूद रहे।
शहरी कार्य मंत्रालय ने 01 जून, 2020 को (पीएम स्वनिधि) योजना की हुई शुरूआत –विधायक
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रहे विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि शहरी कार्य मंत्रालय ने 01 जून, 2020 को (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है।
नगर पंचायत में दी जा रही सारी सुविधाओं की जानकारी व हो रहा आनलाइन आवेदन– चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव
वही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को पीएम स्वनिधि योजना या पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी सुविधाए नगर पंचायत में फ्री प्रदान की जा नही है। प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। यह योजना सड़क विक्रेताओं को अपने कारोबार को किक-स्टार्ट करने में मदद करेगी । इस योजना से स्ट्रीट वेंडर को अपनी आजीविका शुरू करने में मदद मिलेगी और अपने कारोबार को खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे।
अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा संचालन सभासद द्वारा
इस दौरान खाद्य रसद विभाग’ श्रम विभाग’ स्वास्थ्य विभाग और बैंक के कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह किसान मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने व संचालन विजय विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वार्ड के सभासदगण भी मौजूद रहे ।