भारत पेट्रोलियम का ढाबा 2007 से खुला था तभी से कर रहा जनता की सेवा

सुनिल विश्राम

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सैयदराजा,चंदौली।नेशनल हाईवे पर भारत पैट्रोलियम बीपी ढाबा का उद्घाटन कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र पीयूष द्वारा फीता काटकर किया गया। यह ढाबा कोरोना कल से ही बंद चल रहा था। जिसके चलते वहां पर ड्राइवर सहित अन्य लोगों को भोजन करने की असुविधा हो रही थी। हालांकि उक्त ढाबा 2007 से भारत पेट्रोलियम पंप के द्वारा खुला था तभी से स्थित था।

[smartslider3 slider=”7″]

पहले की तरह एक बार फिर से मिलेगी सुविधाएं– उमेश सिंह

इसके प्रोपराइटर उमेश सिंह ने बताया कि, यहां नाश्ता, रहना और नहाने दोनों सहित शादी विवाह का भी कार्यक्रम कराया जाता है। हालांकि ढाबा खुलने से क्षेत्र में फैमिली लेकर लोग नाश्ता पानी और भोजन के लिए जो दूर दराज जाते थे अब उनका पूरा पहले की तरह सुविधा प्राप्त होने से लोगों में हर्ष का विषय बना

[smartslider3 slider=”4″]