[smartslider3 slider=”7″]

अमरेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

मुगलसराय‚चंदौली। शुक्रवार की सायं बाइक सवार बदमाशों ने कपडा ब्यवसाई को सरे राह गोली मार दी। जिससे उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। जिसे आनन फानन में ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में ब्यवसाई को गोली मारने की घटना से पूरी तरह से तनाव बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ताराजीवनपुर रेलवे गेट के समीप बाइक सवार मनबढ बदमाशों ने ब्यवसाई को गोलीे मार दी । वही बता दे कि ब्यापारी महादेवपुर के ज्ञान प्रकाश मिश्रा कपडा का ब्यापार करते रहे। उनका होलसेल का काम था। साम के समय शुक्रवार को सायंकाल दुकानदारो से पैसों की वसूली कर घर वापस जा रहे थे कि पिछे की ओर से पिछा करते आ रहे वाइक सवारो ने पीठ में गोली मार दी जिससे वे गिर पडे । वहा पर आनन फानन में जुटे लोगो ने घटना की जानकारी दी। और परिजन आनन फानन में ट्रामा सेन्टर ले गये जहा पर ब्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है। सरे राह हुई घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। वही क्षेत्राधिकारी अनिरूध्द सिंह ने बताया कि उन्हे घटना की जानकारी हो गई है। अपराधी किसी कीमत पर बच नही जायेगा । पूरे क्षेत्र में टीमे लगा दी गई है।

[smartslider3 slider=”4″]