WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
  • PMEGP लोन: सब्सिडी, ब्याज दरें और लोन लेने के नियम व शर्तें हेतु कार्यालय में करें संपर्क -गिरजा प्रसाद
  • 2024-25 हेतु खादी ग्रामोद्योग विभाग चन्दौली को 10 इकाई का लक्ष्य प्राप्त

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित है, जिसमें अधिकतम 10.00 लाख तक का ऋण स्थानीय बैंकों के माध्यम से दिये जाने का प्राविधान है। योेजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु खादी ग्रामोद्योग विभाग चन्दौली को 10 इकाई का लक्ष्य प्राप्त है।

प्रोजेक्ट राशि का कितना किस वर्ग को लगाना पडेगा

इस योजना में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 5%एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 10% धनराशि स्वयं वहन करना होगा। उक्त योजना के अन्तर्गत वितरित पूंजीगत ऋण पर सामान्य वर्ग के उद्यमी द्वारा4% ब्याज स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष ब्याज विभाग द्वारा वहन किया जायेगा, तथा आरक्षित वर्ग के उद्यमीयों को वितरित ऋण पूंजीगत पर सम्पूर्ण ब्याज विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।

आनलाइन करें ‚समस्या आने पर सम्पर्क करें………….

योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार इच्छुक नवयुवक/नवयुवतियों विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर अपना ऋण आवेदन पत्र आनलाईन कर सकते है। आनलाईन करने के उपरान्त उसकी हार्ड कापी गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली को उपलब्ध कराना होगा। यदि आनलाईन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्दौली के सी0यू0जी0 नं0 7703006951 पर सम्पर्क कर सकते है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow