आशु पंडित की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर गांव का ही युवक फरार हो गया है। किशोरी के पिता ने बीते 30 जनवरी को घटना के बाबत लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है । पुलिस आरोपी युवक सहित उसके माता-पिता के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है।

वाट्सअप पर धमकी दी कि किसी को भी जानकारी दिए तो तुम्हारी बेटी को जान से मार दूंगा

नाबालिग किशोरी के पिता पंचम साहनी ने बताया कि बीते 25 जनवरी की सायं उसकी लड़की सिवान में शौच करने गई थी। जहां से गांव का ही युवक दिलीप उर्फ पिंटू उसे बहला-फुसलाकर साथ में लेकर फरार हो गया। 2 दिन बाद उसके व्हाट्सएप पर आरोपी युवक दिलीप द्वारा उसकी बेटी और अपनी फोटो भेज कर धमकी दी जाने लगी। कहा किसी को मामले की जानकारी दिए तो तुम्हारी बेटी को जान से मार दूंगा।

पिता की तहरीर पर युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि पंचम साहनी की तहरीर पर आरोपी युवक दिलीप उसके पिता कल्पु और माता कुसुम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल नंबर के लोकेशन को ट्रेस कराया जा रहा है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow