WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

CRPF ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित भवनों का हुआ उद्घाटन

राष्ट्र की सुरक्षा में CRPF की महती भूमिका

अवधेश दूबे व त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र और आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में संयुक्त रूप से नवनिर्मित तीन भवनों का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सीआरपीएफ ने देश के साथ ही दुनिया मे भी अपनी ताकत का मनवाया लोहा

उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा मैं सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान है।सीआरपीएफ ने देश के साथ ही दुनिया मे भी अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। यह राष्ट्र और CRPF दोनों के लिये गौरव की बात है।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

2019 को शिलान्यास व भूमि पूजन के साथ ही 15 नवम्बर सन् 2021 में आया अस्तित्व में

बता दे कि सी आर पी एफ का चकिया स्थित सोनहुल गाॅंव में तत्कालीन गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के सहयोग से दो मार्च सन् 2019 को शिलान्यास व भूमि पूजन के बाद अस्तीत्व में आया। जिसका क्षेत्रफल 64.432 हेक्टेयर है। यह ग्रुप सेन्टर भौतिक रूप से दिनांक 15 नवम्बर सन् 2021 से संचालित किया जा रहा है।

जिसमें बता दे कि इस गुप सेन्टर में 176 फेमिली क्वार्टर,राजपत्रित अधिकारी मेस,स्वार्टर गार्ड,स्टोर ब्लाक,180 मेन बैरक,कैंटिन के साथ ही परिवार कल्याण केन्द्र,मांटेसरी स्कूल,अस्पताल,बैडमिंटन कोर्ट,बिन टाइप मैगजीन,मेन्स क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है

प्रशासनिक रेंज कार्यालय, अधीनस्थ अधिकारी मेस और फैमिली क्वार्टर का समारोह पूर्वक उद्घाटन

गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में स्थाई तौर पर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्ण हो चुके प्रशासनिक रेंज कार्यालय, अधीनस्थ अधिकारी मेस और फैमिली क्वार्टर का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। समारोह के दौरान सीआरपीएफ आईजी जसवीर सिंह संधू ने मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा समारोह में ग्रुप सेंटर से संबंधित डॉक्यूमेंट्री जिसमें भवनों के निर्माण सहित चकिया और आसपास के पर्यटन स्थलों को दिखाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा।इस अवसर पर डीआईजी राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद,कमांडेंट राम लखन, तहसीलदार बंदना मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव,उप कमांडेंट अनिल कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह यादव, सहायक कमांडेंट संजीत पांडेय, अविनाश भूषण, विक्रम सिंह पालीवाल सहित तमाम सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।