[smartslider3 slider=”7″]

चंदौली की बिजली व्यवस्था चरमराई:ठप हैं कई उपकेंद्रों से आपूर्ति, लेखपाल की तैनाती पर उठ रहे सवाल चंदौली में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। इसको लेकर बिजली विभाग कर्मचारियों ने बिजली भी काट दी है।

खबरी पोस्ट नेशनल नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जनपद में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। इसको लेकर बिजली विभाग कर्मचारियों ने बिजली भी काट दी है। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, नक्सल प्रभावित नौगढ़ सहित अन्य इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप है।जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उप केंद्रों पर लेखपाल और अमीनों की ड्यूटी लगाई गई है।

एस डी एम व सी ओ के लाख प्रयास के बाद भी नही प्रारम्भ हो सकी आपूर्ति

देहात में एक कहावत है कि जिसकी बनरी वही नचावें वाली कहावत चरितार्थ कर रहे है विजली कर्मी। बता दें कि गुरुवार देर शाम से ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आपूर्ति ठप कर दिया। काफी देर तक विद्युत व्यवस्था बहाल न होने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ अनिरुद्ध सिंह और कोतवाल मुगलसराय प्रभारी दीनदयाल पांडे पावर हाउस पहुॅच कर लाख प्रयास किये और विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुट गए। उन्होंने तहसील के कई कर्मचारियों को भी मौके पर बुला लिया। लेकिन इसके बाद भी आक्रोशित विद्युत कर्मी पावर हाउस के कई कमरों में ताला बंद करके चले गए हैं। कोई भी बहाली नही कर पाये।

[smartslider3 slider=”4″]

मुख्यालय से सटे कई गाँवों की आपूर्ति वाधित ‚राजस्व कर्मी कुछ भी कर पाने में अक्षम

जिला मुख्यालय से सटे बनौली उपकेंद्र से सदलपुरा और बसनी फीडर को बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन गुरुवार की देर शाम से ही दोनों फीडरों से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है। उपकेंद्र पर सरकारी लाइन मैन के साथ एक लेखपाल और अमीन को तैनात किया गया है। परन्तु राजस्व कर्मियों के पास टेक्निकल जानकारी नहीं होने से लोग उपकेंद्र पर मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं।

आपात स्थिति मे लिए टीम तैयार -अघीक्षण अभियन्ता

आपात स्थिति से निबटने के लिए कर्मचारियों की रिजर्व टीम तैयार कर ली गई है। किसी भी स्थिति में आपूर्ति में आई गड़बड़ी को ठीक करा दिया जाएगा।-एके श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग

[smartslider3 slider=”2″]