[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। आये दिन खबर सुनने में आया करता है कि अमुक जगह पर सफाई कर्मी अपनी जगह दूसरे को काम पर थोडे पैसे में रखकर काम करवा रहे हैं खबरी की टीम ने जब इसकी पडताल ग्राउण्ड लेबिल पर प्रारम्भ की तो मामला साफ हो गया। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण विकास खण्ड चकिया के भीषमपुर गाँव मे देखने को मिला। जहा पर नियुक्त सफाई कर्मी संजय यादव व रामशीष की जगह झाड़ू लगा रहा व्यक्ति टकटकपुर गाँव का निवासी मेंबर डोम है।

यह उपरोक्त दिखाए जा रहे बी डी ओ में भी देखा जा सकता है। यह सफाई कर्मी ग्राम प्रधान के घर के पास ही सफाई का कार्य कर रहा है। क्यों कि सफाई कर्मियों का पेरोल ग्राम प्रधान द्वारा भरा जाता है । जिसके चलते ग्राम प्रधान अपने इर्द गिर्द सफाई कार्य करवा कर अपने कार्य को इतिश्री दे दे रहे है। वही ग्राम प्रधान के शह पर कम पैसे में प्राइवेट सफाई कर्मी रखकर खुलेआम धन उगाही की जा रही है । जिसका जुज हिस्सा सफाई करने वाले को देकर पूरा का पूरा पैसा डकारा जा रहा हैं यह पूरी तरह से ग्राम प्रधान व नियुक्त सफाई कर्मी की मिली भगत से हाे रहा है।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”2″]