[smartslider3 slider=”7″]

नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन की बारीकियों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रथम पाली में पूर्वाहन 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तक एवं द्वितीय पाली में अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान कार्मिकों( पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया एवं दायित्वों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

[smartslider3 slider=”2″]

बैलट बॉक्स द्वारा मतदान प्रक्रियाओं के बारे में प्रैक्टिकल रूप से बताया/समझाया गया

बैलट बॉक्स द्वारा मतदान प्रक्रियाओं के बारे में प्रैक्टिकल रूप से बताया/समझाया गया। मतदान दिवस से एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों/ मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त विषयों/आवश्यक अभिलेखों को तैयार किये जाने के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान आज प्रथम पाली में 180 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय) एवं द्वितीय पाली में 192 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

[smartslider3 slider=”4″]

06 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित

आज संपन्न हुए प्रशिक्षण में कुल 06 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिसमें प्रथम पाली में 03 व द्वितीय पाली में 03 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों को कड़े निर्देश जारी करते हुए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि ऐसे समस्त अनुपस्थित मतदान कार्मिक अगले प्रशिक्षण दिनांक 01.05.2023 को सुबह 11;00 से 02;00 तक उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा निर्वाचन कार्य में लापरवाही के लिए सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार वे स्वयं उत्तरदायित्व होंगे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/मास्टर ट्रेनर सुधांशु शेखर शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।