Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डी डी यू नगर ‚चकिया‚चंदौली। शनिवार की सुबह पुलिसकर्मी के पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला। महिला की मौत से दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया ।वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुुटी हुई है।अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन नई बस्ती के एक कमरे का मामला ।

पति आजमगढ़ जनपद में सिपाही के पद पर तैनात‚शादी को हुए 15 वर्ष

अलीनगर वॉर्ड नंबर तीन नई बस्ती निवासी संजय मौर्य आजमगढ़ जनपद में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी 15 वर्ष पहले संगीता से हुई थी। संगीता अपने दो बच्चों के साथ अलीनगर में ही रहती थी। वहीं संजय आजमगढ़ में तैनात हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला

संगीता देवी नई बस्ती अपने मकान में रहती थी। जिसका पति संजय मौर्य आजमगढ़ में आरक्षी के पद पर तैनात है। शुक्रवार को संगीता के घरवालों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह उसके घर पहुंचे। मृतका के भाई दिलीप मौर्या ने बताया कि संगीता को फोन किया जा रहा था, लेकिन काफी देर तक जब उसका काल रिसीव नहीं हुआ तो वह रात करीब 10 बजे नई बस्ती उसके मकान पर पहुंचा। जहां गेट बंद था। काफी देर तक गेट खटखटाने व आवाज देने के बावजूद भी मकान के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर दिलीप चहारदीवारी पार कर मकान के अंदर गया। जहां मृतका के कमरे का दरवाजा आंशिक रूप से बंद था।

जब दिलीप ने दरवाजा खोलकर कमरे में देखा तो संगीता पंखे के सहारे लटकी हुई थी। यह देख भाई दहाड़े मारकर रोने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। रिर्पोट आने के बाद ही खुलाशा हो सकेगा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

सूचना पाकर फोरेंसिक टीम के साथ पहुॅची पुलिस

सूचना के बाद अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।