कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित KIA कार शोरूम के वर्कशॉप में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग स्टोर रूम में लगी और देखते ही देखते पूरा वर्कशॉप अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से करीब 15 से अधिक गाड़ियां खाक हो गई।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
कानपुर । कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित KIA कार शोरूम के वर्कशॉप में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग स्टोर रूम में लगी और देखते ही देखते पूरा वर्कशॉप अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से करीब 15 से अधिक गाड़ियां खाक हो गई। वहीं, तेज धामाकों के साथ तेल के ड्रम व गाड़ियों के टायर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी है।
आग पर काबू पाने के लिए करना पडा घंटो मसक्कत
मंगलवार शाम शोरूम के वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से अचानक लग गई। इस पर कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर भागे। सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फजलगंज अग्निशमन अधिकारी परमानंद पांडेय ने बताया कि कालपी रोड पर संगम सिनेमा के पास किया कंपनी का कार शोरूम है। मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे शोरूम के वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
फायर एक्सटिंग्विशर से नहीं बुझी आग
वर्कशॉप में मोबिल ऑयल रखा होने के चलते आग भड़क उठी। कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इस पर फजलगंज फायर स्टेशन को सूचना दी गई।
इसके बाद फजलगंज फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा तीन गाड़ियों और जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि, गनीमत रही कि आग शोरूम तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था।