[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कमालपुर, चंदौली। परम्परा से हट कर कोई नया कार्य नहीं किया जाएगा। नहीं ही कोई प्रतिबंधित अस्त्र शस्त्र आदि प्रर्दशन किया जाएगा। उक्त बातें शान्ति समिति की बैठक में उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक ने कही। आगे उन्होंने कहा कि सभी ताजिया अपने निर्धारित मार्ग से ही जायेगी। कोई नया मार्ग नहीं अपनाया जाएगा।

ताजिया निकलने वाले गाँवों के लटके तारों को दुरूस्त करे

मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिस गांव में ताजिया निकल रहा है लटके तारों को दुरूस्त कर दें। ताकि कोई समस्या न उत्पन्न हो।क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय ने कहा कि पुलिस के साथ साथ प्रत्येक ताजियादार अपने अपने गांव से दस दस लोगों की सूची पुलिस को उपलब्ध करा दें। इन लोगों की जिम्मेदारी होगी की पुलिस के साथ साथ ये लोग ताजिया की हिफाजत करेंगे। ताकि अराजक तत्व जो ऐसे मौके का फ़ायदा उठाते हैं। अपने मकसद में कामयाब न हो।

किसी भी प्रकार के पुराने बी डी ओ को सोशल मीडिया पर शेयर न करें

पुरानी वीडीओ आदि को शेयर न करें, इस तरह की अगर कोई समस्या आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।ताकि अमन,चमन क़ायम रहे।संचालन सत्येन्द्र कुमार ने की। इस दौरान वकील अहमद, मो आशिक,अलाउद्दीन, मो नसीम,वकीलुर्रहमान, नौशाद आलम, समीद सलमानी, सलीम सिद्दीकी, तसौवर अली,मैनुद्दीन अंसारी, मो दिलशेर, सुदामा जायसवाल, दया यादव, मो हमीद सहित काफ़ी संख्या में ताजियादार, गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]