[smartslider3 slider=”8″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़‚चंदौली।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के करवनिया बंधी में अपने साथियों के साथ दोपहर मे भैंस को नहलाने गया मझगावां गांव निवासी अनिल मौर्य का 11 वर्षीय पुत्र शिवम मौर्य पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।
जिसे देख साथियों के शोरगुल मचाए जाने पर गांव वासियों का हुजूम मौके पर पहुंच कर गहरे पानी में डूबे शिवम को बाहर निकाला। जिसे स्थानीय चिकित्सालयों में ले जाया गया।

[smartslider3 slider=”7″]

शव आते ही पिता सहित परिवार के लोग गश खा कर गिर रहे

जहां पर चिकित्सकों ने दवा उपचार करने में अशमर्थता जताया तो परिजन बेहतर उपचार कराने के लिए आनन-फानन में शिवम को रावर्टसगंज सोनभद्र ले गये।जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया। मृतक प्राथमिक विद्यालय राजवाहा (नई बस्ती)मे कक्षा 05 मे पढ़ता था। शव घर पर आते ही पिता अनिल मौर्य माता रेखा दादी कलावती बहन रागिनी व भाई सौरभ बार बार गश खाकर गिर जा रहे थे।वहीं रिस्तेदारो व सगे संबंधियों के करूण क्रंदन से मौजूद हर आंखें नम हो जा रही थी।

ढांढस बंधाने वालों का लगा रहा तांता

ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा रहा।देर शाम तक शव का अंत्येष्टि किए जाने के जनपद मिर्जापुर के नरायनपुर स्थित शवदाह स्थल पर ले जाया गया।प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि इस बारे में कोई भी सूचना नहीं मिली है।

[smartslider3 slider=”4″]